Cricket World Cup : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड की भिड़ंत, कई मार्गों में बदलाव


Australia and Netherlands clash today at Arun Jaitley Stadium, Delhi.

अरुण जेटली स्टेडियम
– फोटो : twitter

विस्तार


दिल्ली गेट स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच विश्व कप का क्रिकेट मैच बुधवार को खेला जाएगा। लोगों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस ने स्टेडियम के पास के कुछ मार्गों को वाहन चालकों के लिए प्रतिबंधित किया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को मैच के दौरान वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को बुधवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक स्टेडियम के पास के रास्तों से बचने की सलाह दी है।

प्रतिबंधित रास्ते

  • राजघाट से जवाहर लाल नेहरु मार्ग
  • कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरु मार्ग
  • तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड
  • बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक

स्टेडियम में प्रवेश

  • गेट नंबर एक से लेकर सात स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश बहादुरशाह जफर मार्ग से होगा
  • गेट नंबर आठ  से 15 स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं। इन गेटों पर प्रवेश अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरु मार्ग से होगा
  • गेट नंबर 16 से 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ हैं। इन गेटों पर प्रवेश पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से होगा

पार्किंग

स्टेडियम व उसके साथ लेवल वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है। विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल का प्रदर्शन अनिवार्य है। पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर लिखा होना चाहिए। स्टेडियम के निकट वैध पार्किंग लेबल के बिना वाहनों की अनुमति नहीं दी जाएगी।- कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड़, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। 

सामान्य वाहन

मैच के दिन बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर (दोनों कैरिज्वे) तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा। 

पार्क एंड राइड की सुविधा

पार्क एंड राइड की सुविधा दर्शकों और बिना लेवल वाले वाहनों के लिए उपलब्ध है। अपने वाहनों से आने वाले सभी दर्शक सुविधा का लाभ उठाने या स्टेडियम तक चलने के लिए माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग ओर वेल्ड्रोम रोड के नीचे आदि पार्क एंड राइड साइटों तक पहुंच सकते हैं।

विज्ञापन

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *