PALI SIROHI ONLINE
किशनगढ़-किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के चलते इस माह वितरित होने वाले मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण कार्य अधर में अटका हुआ है। अब इसके लिए दोबारा बिना फोटो वाले बैग सिलवाए जा रहे हैं। जल्द ही यह पैकेट इस योजना में पंजीकरण करवाने वाले लाभार्थियों को उपलब्ध होने की संभावना है। महंगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए लगभग 80 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे। लेकिन, आचार संहिता लगने के बाद इन पैकेट्स का वितरण कार्य बंद हो गया। अब दोबारा फूड पैकेट वितरित करने की तैयारी की जा रही है। फूड पैकेट बैग्स पर मुख्यमंत्री का फोटो छपा था, जो आदर्श आचार संहिता में आता है। इस कारण इनका वितरण कार्य रोक दिया गया था।
महंगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए थे। 15 अगस्त से इस योजना का शुभारंभ किया गया था। इसके तहत पंजीकृत 80 हजार लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरित किए गए थे। फूड पैकेट्स पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो लगा होने के कारण विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते फूड पैकेट का वितरण रुक गया। इस कारण अक्टूबर में वितरित होने वाले फूड पैकेट की सप्लाई भी रुक गई। अब रसद विभाग की ओर से संबंधित सप्लाई फर्म को बिना फोटो के थैले में यह आपूर्ति करने के लिए पाबंद किया गया है। इस कारण अक्टूबर के फूड पैकेट का वितरण अब तक नहीं किया जा सका है। सप्लाई फर्म बिना फोटो छपे फूड पैकेट की सप्लाई शुरू कर रही है। एक सप्ताह में पैकेट मिलने की उम्मीद की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अक्टूबर में एक अतिरिक्त फूड पैकेट उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसके चलते लाभार्थियों को अक्टूबर के दो पैकेट उपलब्ध कराए जाने है। अब एक पैकेट इस माह के अंत तक और दूसरा पैकेट नवम्बर में मिलने की उम्मीद है। जिन राशन की दुकानों पर फूड पैकेट बचे हुए हैं उन्हें भी वापस मंगवाया जा रहा है।
पैकेट में यह सामग्री पैकेट में एक किलो चना दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, सौ ग्राम मिर्च पैकेट, सौ ग्राम धनिया, पचास ग्राम हल्दी और एक लीटर तेल की बोतल है। एक पैकेट की कीमत लगभग 360 रुपए हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA