अधिक पढ़ें
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की टक्कर नीदरलैंड्स से दिल्ली में होगी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान हराया था जबकि नीदरलैंड्स को पिछले मुकाबले में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, नीदरलैंड्स की टीम इस विश्व कप में एक उलटफेर कर चुकी है. डच टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था और श्रीलंका को भी चौंका सकती थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेगा.
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच अबतक 2 ही वनडे हुए हैं और दोनों ही मुकाबले वर्ल्ड कप में खेले गए. 2003 और 2007 के विश्व कप में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स पर बड़ी जीत दर्ज की थी और दोनों ही टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम अजेय रही थी. दोनों ही टीमों के बीच विश्व कप में तिरुवनंतपुरम में वॉर्म अप मैच खेला गया था. बारिश से प्रभावित उस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने हैट्रिक ली थी.
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में ट्रेविस हेड खेल सकते हैं. हाथ टूटने के कारण वो पहले 4 मैच खेल नहीं पाए थे लेकिन सोमवार को उन्होंने टीम के नेट सेशन में अभ्यास किया था. ऐसे में हेड ये मैच खेल सकते हैं. नीदरलैंड्स के पास आर्यन दत्त और वैन डर मर्व के रूप में दो स्पिन गेंदबाज हैं, जो पावरप्ले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर की परीक्षा ले सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डि लीड, तेजा निदामानारु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान-विकेटकीपर), सीब्रैंड एंगलब्रेट, वैन डर मर्व, लोगन वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन.