दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में मिलता है लजीज साउथ इंडियन फूड, वैरायटी की भरमार, जानें खासियत


रिया पांडे/दिल्लीः शायद आपने साउथ इंडिया का खाना तो खाया होगा, अगर नहीं खाया तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि साउथ इंडियन खाने का आनंद आप दिल्ली में ही उठा सकते हैं, जहां पर आपको खाने के स्वाद के साथ रेस्टोरेंट की थीम के लिए भी पूरे साउथ दिल्ली में मशहूर है. इस रेस्टोरेंट में देश ही नहीं विदेशों से भी खाने के लिए आते हैं. इस रेस्टोरेंट में आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.

यह रेस्टोरेंट साउथ दिल्ली के हौजखास विलेज में स्थित है, जो कि नैवेद्यम नाम से काफी मशहूर है. इस रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर सुरोजित सेन बताया कि यह रेस्टोरेंट 1994 से लोगों को अपने खाने का जायकेदार खाना खिला रहा है. आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट के पूरी दिल्ली में 11 आउटलेट और भी मौजूद है.

यहां जानें रेस्टोरेंट की खासियत
इस रेस्टोरेंट की खासियत है कि इस रेस्टोरेंट को साउथ के मंदिर के जैसा डिजाइन किया गया है. इसके बाहर एक नंदी महाराज को भी बैठाया गया है, जो कि साउथ के कल्चर को दर्शाता है. आपको बता दें कि यहां पर वेटर भी साउथ इंडियन ड्रेस कोड को फॉलो करते हैं.

कभी-कभी टेबल मिलना मुश्किल
इस रेस्टोरेंट में खाना भी पूरे साउथ इंडियन कल्चर के तरीके से खाना भी परोसा जाता है, जैसे कि प्लेट के ऊपर केले के पत्ते पर ही ये खाना परोसते हैं. यहां पर खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है. वहीं वीकेंड पर टेबल मिलना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी यहां खाने जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले से ही टेबल बुक करके जाएं.

इतने प्रकार की डिश उपलब्ध
इस रेस्टोरेंट में आपको साउथ के सभी प्रसिद्ध व्यंजन खाने को मिल जाएगें. जैसे- इडली सांभर, डोसा, उत्तम, रसम पापड़ और साउथ इंडियन थली इत्यादि. वहीं यहां खाने की कीमत की बात करें, ₹600 में दो लोग आराम से भरपेट खाना खा सकते हैं.

यहां जानें टाइम और लोकेशन
यह रेस्टोरेंट सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक खुला रहता है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन ग्रीन पार्क है.

Tags: Food 18, Local18


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *