साईं और स्टेडियम ने जीते क्रिकेट के मुकाबले
एसबीआरएल एकेडमी में चल रही है टीकाराम चतुर्वेदी स्मृति प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के एसबीआरएल एजूकेशनल एकेडमी के खेल मैदान पर टीकाराम चतुर्वेदी स्मृति अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में साईं एकेडमी ने राॅयल क्रिकेट क्लब ब्लू को 9 विकेट से हराया। दूसरे मैच में स्टेडियम ने राॅयल क्रिकेट क्लब रेड को 60 रन से हराया।
पहले मैच में राॅयल क्लब ब्लू ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 17.3 ओवर में 85 रन बनाए। अर्जुन ने 22, आदित्य ने 20 और मुकुल ने 10 रन बनाए। साईं एकेडमी के अध्ययन, मोहित, शिवम, दिव्यांश ने दो-दो विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं एकेडमी ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाज दिव्य प्रताप ने नाबाद 59 व शिवम् ने नाबाद 11 रन बनाए। अनुज ने एक विकेट लिया।
दूसरे मैच में स्टेडियम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। अर्जुन ने 32, सीताराम ने 29 और उवैद ने 24 रनों की पारी खेली। राॅयल क्लब रेड के शिवा ने पांच व मनीष ने दो विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राॅयल क्लब रेड 15 ओवर में 93 रन पर ही सिमट गई। शिवा ने 34, अनिकेत ने 18 व हृदेश ने 11 रन बनाये। स्टेडियम के प्रखर और उवैद ने दो-दो विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग सुनील शुक्ला और पंकज सिंह ने, स्कोरिंग विक्की शुक्ला ने की।
इस अवर पर एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, प्रतियोगिता सचिव देवेश चतुर्वेदी, सह सचिव आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीन भंसाली, प्रबल प्रताप सिंह, मायाशंकर, आरजू सक्सेना, मोहित प्रकाश सक्सेना मौजूद रहे।