20 नवंबर को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो पहले ही कर चुका है ऐलान


Team India: देश में इस समय वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार देखने को मिल रहा है. अब तक टीम ने पांच मैच खेले हैं. पांचों जीत हासिल हो चुकी हैं. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट भारत (Team India) के लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के पास 12 साल बाद ये ट्रॉफी जीतने का मौका है.

इस टूर्नामेंट के बाद कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. मालूम हो कि वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले के बाद यानी 20 नवंबर को टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. आइए आपको बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में…

Team India – रोहित शर्मा

20 नवंबर को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, एक तो पहले ही कर चुका है ऐलान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम (Team India)के कप्तान रोहित शर्मा का है। आपको बता दें कि वह 36 साल के हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक रोहित अगले विश्व कप तक 40 साल के हो जाएंगे. उनकी फिटनेस को देखते हुए उनका अगले 4 साल तक खेलना मुश्किल लग रहा है.

ऐसे में रोहित अपनी कप्तानी में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतकर इस फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहेंगे. आपको बता दें कि रोहित शर्मा मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनरों में से एक हैं. उनकी बल्लेबाजी के लाखों प्रशंसक हैं, जो चाहते हैं कि रोहित खेलते रहें लेकिन यह रोहित का आखिरी विश्व कप हो सकता है. हिटमैन ने 251 वनडे मैचों में 10,112 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *