फरीदाबाद। जिले के दो खिलाड़ियों का अंडर-23 सिक्किम टीम में चयन हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करते थे। यह जानकारी क्रिकेट कोच धर्मेंद्र फागना ने दी। उन्होंने बताया कि राबिन ओपनर बल्लेबाज और पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। जबकि पूर्णा तेज गति के गेंदबाज हैं। ये दोनों खिलाड़ी पिछले दो वर्षों से अभ्यास कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों अंडर-19 टूर्नामेंट में भी सिक्किम की ओर से खेल चुके हैं। खिलाड़ियों का 28 अक्टूबर को पहला मैच राजकोट में चंडीगढ़ के खिलाफ खेला जाएगा। संवाद