चंडीगढ़। सारंपगुर स्थित बोटेनिकल गार्डन के पास खड़ी पीजीआई की महिला डॉक्टर की गाड़ी का शीशा तोड़कर नकदी और कागजात चोरी कर चोर फरार हो गए। डॉ. मधुमिता की शिकायत पर सारंगपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोर का पता लगाने के लिए पार्किंग समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
न्यू चंडीगढ़ की रहने वालीं डॉ. मधुमिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पीजीआई में हेपेटोलॉजी विभाग में तैनात हैं। मंगलवार सुबह 11:00 करीब बोटेनिकल गार्डन आई थी। यहां अपनी दिल्ली नंबर की ए-स्टार कार को गार्डन के सामने मौजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की पार्किंग में खड़ी कर चली गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि करीब सवा घंटे बाद दोपहर 12:15 बजे जब वह वापस पार्किंग में पहुंची तो कार का शीशा टूटा हुआ अंदर रखा हरे रंग का लैपटॉप बैग और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका था। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सारंगपुर थाना पुलिस को उन्होंने घटना के बारे में बताया। पीड़िता के मुताबिक चोरी हुए सामान में उनका हरे रंग का चमड़े का लैपटॉप बैग, लेडिस पर्स, पैन और आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कार की आरसी, बैंक का डेबिट कार्ड, पीजीआई अस्पताल का कार्ड ट्रैवल कार्ड समेत अन्य मौजूद थे। डॉ. ने बताया कि चोरी हुए पर्स में सात हजार नकदी और जरूरी कागजात थे। उनके मुताबिक चोरी की इस घटना में उन्हें करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।