अलवर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अलवर| ओसवाल पब्लिक स्कूल के छात्र तविश शर्मा ने क्रिकेट में परचम लहराया है। प्रधानाचार्य रेखा मिश्रा ने बताया कि जोधपुर में 8 से 13 अक्टूबर तक हुई प्रतियोगिता में तविश ने 4 मैच में 175 रन व 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके लिए तविश को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया और नेशनल स्तर की टीम में चयन हुआ है। तविश ने अलवर की टीम से खेलते हुए अपनी टीम को तृतीय स्थान भी दिलाया। इस उपलब्धि पर जैन शिक्षण समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार जैन सहित स्टाफ ने खुशी जताई है।