World Cup 2023 : इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड का क्रिकेट मैच देखने जाएंगे अखिलेश यादव


World Cup 2023: Akhilesh Yadav will go to watch India-England cricket match at Ekana Stadium

लखनऊ का इकाना स्टेडियम।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 29 अक्तूबर को इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि यह समाजवादियों का बनाया हुआ स्टेडियम है। लखनऊ और यूपी को गर्व है कि एक बेहतरीन मैच अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में देखने को मिल रहा है। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें मैच देखने जाना चाहिए। साथ ही जोड़ा कि अगर पत्रकार मैच देखने जाएंगे तो वह वहां जरूर जाएंगे। उधर, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 अक्तूबर को भारत-इंग्लैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन की चर्चा ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया में है। इससे पहले राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच देखने के लिए लोग तरसते थे। सपा की अखिलेश सरकार ने लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनवाया। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने पर अखिलेश यादव ने आईएएस अफसरों के साथ मैच की शुरुआत की थी। लंदन के सुप्रसिद्ध हाईड पार्क के क्षेत्रफल के बराबर लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण कराया। लंदन की टेम्स नदी के तर्ज पर लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट भी बनाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *