अमर उजाला ब्यूरो
बंगरा (झांसी)। बुधवार को महापौर की गाड़ी एमपी बॉर्डर पर लगे बैरियर पर चढ़ गई। इस हादसे में वहां मौजूद दो लोग घायल हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। बाद में मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बुधवार को महापौर बिहारीलाल आर्य की सरकारी गाड़ी रानीपुर से झांसी की ओर आ रही थी। इसी बीच मध्यप्रदेश की सीमा में घूघसी में बैरियर लगा हुआ था। यह बैरियर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते सीमा पर लगाया गया है। महापौर की गाड़ी इस बैरियर से टकरा गई, जिससे वह टूट गया। इस घटना में बैरियर के पास खड़े दो लोग घायल हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने गाड़ी को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। किसी तरह ड्राइवर उनके चंगुल से छूटकर गाड़ी लेकर भागा, लेकिन पीछाकर गाड़ी को पांच किलोमीटर दूर लुहारी टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। इसके बाद वे लोग गाड़ी को ड्राइवर समेत वापस घूघसी ले गए। आरोप है कि इस बीच भी ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की गई। बाद में गाड़ी को ड्राइवर समेत मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को थाने में बैठा लिया।
मप्र के टेहरका थाने के टीआई शाहिद खां ने बताया कि महापौर की गाड़ी से बैरियर टूटने की वजह से दो लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी और ड्राइवर सकुशल हैं, किसी के आने पर गाड़ी और ड्राइवर को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
मैं घटना के समय झांसी में एक कार्यक्रम में था। गाड़ी में ड्राइवर अकेला था और वह मऊरानीपुर से लौटकर आ रहा था। ड्राइवर के साथ घूघसी में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया। चेकिंग के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। – बिहारीलाल आर्य, महापौर