Danish Kaneria: दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हुए भेदभाव पर खोले राज, अफरीदी को लेकर कही ये बात


Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया आजकल सुर्खियों में हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए क्रिकेट की दुनिया में चल रही चीजों पर चर्चा करते रहते हैं. दानिश का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वो दुर्गा पूजा की अष्टमी में पूजा करते हुए दिखाई दे रहे थे. दानिश का पूजा करना खास इसलिए था, क्योंकि वह पाकिस्तान में दुर्गा पूजा कर रहे थे.

दरअसल, दानिश कनेरिया एक पाकिस्तानी हिंदू हैं. वह हिंदू धर्म के पाकिस्तानी नागरिक हैं, और पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट भी खेल चुके हैं. दानिश ने अब एक नया खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी टीम में होने वाले भेदभाव का खुलासा किया है. दानिश ने भारत के एक न्यूज चैनल आजतक से बातचीत की और कहा कि, उन्होंने पाकिस्तानी टीम में भेदभाव का सामना किया था. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक दानिश कनेरिया ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनके हिंदू होने की वजह से टीम में उनके साथ भेदभाव होते थे. उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदू होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.

इंजमाम और शोएब ने किया दानिश का समर्थन

पाकिस्तान के इस पूर्व स्पिन गेंदबाज के मुताबिक शाहिद अफरीदी ने उन्हें काफी परेशान किया था. दानिश ने बताया कि उन्हें रोज सुबह-सुबह नमाज पढ़ने के लिए फोन आते थे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी उनके साथ खाना भी नहीं खाते थे. हालांकि, दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की जमकर तारीफ की है. कनेरिया के मुताबिक पाकिस्तान के इन दो पूर्व दिग्गजों ने उनका खूब समर्थन किया था. पाकिस्तान के इस पूर्व हिंदू क्रिकेटर ने अपने इंटरव्यू में इस बात पर काफी जोर दिया कि उनके लिए उनका धर्म काफी महत्वपूर्ण है. दानिश ने कहा कि, मैं सनातन और हिंदू धर्म के लिए आवाज उठाता रहूंगा.

यह भी पढ़ें: एशियन पारा गेम्स में लहराया भारत का परचम, पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *