सतना में दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के मैहर में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तीन लोगों की जान गई है। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये लोग रीवा से जबलपुर की ओर लौट रहे थे। हादसे में एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसा मैहर के नादन देहात थाना इलाके के बरहिया के पास नेशनल हाइवे 39 पर बुधवार देर रात हुआ है। थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9930 में सवार तीन लोग रीवा से जबलपुर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 10.45 बजे बेला-कटनी हाइवे पर नादन देहात थाना इलाके के बरहिया के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 4316 में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जांच में पता चला है कि कार जबलपुर के कपिल चौरसिया के नाम दर्ज है। पता चला कि उनकी कार लेकर उनके परिचित उदय मिश्रा 26 अक्टूबर को रीवा गए थे। उनके साथ परिजन विशाल मिश्रा, दोस्त अंशु उर्फ शुभम पतिा प्रदीप साहू और कार चालक राकेश थे। इस घटना में उदय मिश्रा, विशाल मिश्रा और चालक राकेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं अंशु उर्फ शुभम बुरी तरह घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुचीं और कार में फंसे लोगों को निकालकर सिविल अस्पताल मैहर पहुचाया। यहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक जबलपुर के रहने वाले हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।