संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल और सरस्वती विद्या मंदिर नम्होल के समस्त छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को श्री धरण फाउंडेशन ने जूस वितरित किया। साथ ही बच्चों को फास्ट फूड और जंक फूड से होने वाले नुकसान की जानकारी भी दी गई।
फाउंडेशन की ओर से राम लोक ठाकुर और देशराज ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन ताजे फल- सब्जियां और जूस लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रधानाचार्य प्रीतलाल मिश्रा के साथ संस्था की तरफ से आगामी सहयोग और अभियान के बारे में चर्चा की। उन्होंने आगामी सीजन में स्कूली बच्चों को फलदार पौधे दिए जाने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर ब्यास आनंद, संजय कुमार, तिलक राज शर्मा, मानव विकास संगठन के महासचिव अशोक कुमार, सह सचिव विवेक कश्यप और डॉ. बलदेव नेगी और अन्य उपस्थित रहे।