ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी
– फोटो : संवाद
विस्तार
न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम धर्मशाला पहुंच गई है। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम विशेष विमान से 2:00 बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरी। हवाई अड्डे से सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर बाहर आए। हवाई अड्डे पर एचपीसीए के पदाधिकारियों की ओर से खिलाड़ियों को स्वागत किया गया। हवाई अड्डे से ऑस्ट्रेलिया की टीम गाड़ी से सीधे होटल रेडिसन ब्लू आ गई। शुक्रवार को क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम सुबह के सत्र में अभ्यास करेगी।
जबकि 28 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के साथ विश्व कप का मुकाबला खेलेगी। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पांच मैचों में तीन मैच जीतकर चौथे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड टीम चार मैच जीतने पर आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जंपा, मिचेल स्टार्क शामिल हैं।
सुबह के सत्र में अभ्यास करेगी ऑस्ट्रेलिया टीम
28 अक्तूबर को होने वाले न्यूजीलैंड के साथ मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम शुक्रवार को सुबह के सत्र में अभ्यास के लिए क्रिकेट स्टेडियम आएगी। टीम शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पर नेट अभ्यास करेगी।