महिला का सिर आया पहिये के नीचे, पति को दूर तक स्कूटी समेत घसीटा
एक अन्य वाहन को टक्कर मारते हुए बीके चौक पर गोल चक्कर से टकराए
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। एनआईटी-3 में बुधवार रात कार सवार युवकों ने जमकर कोहराम मचाया। आरोपियों ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। उछलकर सड़क पर गिरी महिला का सिर कुचलते हुए पति को स्कूटी समेत घसीटते हुए ले गए। भागते हुए आरोपियों ने एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी और बीके चौक गोल चक्कर में टकरा गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका देखकर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एनआईटी-एक बी ब्लॉक निवासी मनोज खत्री ने पुलिस को बताया उनकी दूध की डेयरी है। बुधवार शाम वह पत्नी अन्नू खत्री (52) के साथ स्कूटी पर सवार होकर एनआईटी-पांच में अपने रिश्तेदार के घर गए थे। देर रात करीब एक बजे लौटते समय एनआईटी-चार-पांच चौक के पास एक तेज रफ्तार कार पीछे से आई और स्कूटी को टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि महिला अन्नू खत्री उछलकर सड़क पर जा गिरीं। आरोपी कार चालक ने महिला के सिर को पहिये से कुचल दिया। इसके बाद आरोपी स्कूटी समेत मनोज को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए। इससे पहले मनोज खुद को संभाल पाते कार चालक मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद एक अन्य वाहन को टक्कर मारते हुए कार बीके चौक गोल चक्कर से जा टकराई। कार सवार दोनों युवक मौका पाकर भाग गए। अन्य राहगीरों की मदद से मनोज ने अन्नू खत्री को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अन्नू खत्री को मृत घोषित कर दिया। मनोज का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग खुल गए
हादसे के बाद आरोपियों की कार के एयर बैग खुल गए। पुलिस का कहना है कि कार की स्पीड करीब 70 से 80 की रही होगी, तभी एयर बैग खुले। कार क्षतिग्रस्त होने पर आरोपी वहां से फरार हो गए।