श्रीलंका के आगे इन 5 कारणों से डूबी इंग्लैंड की नाव, ये खिलाड़ी बने हार के कसूरवार


बेंगलुरु: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार मिली है। टूर्नामेंट में इंग्लैंड को 5 मैचों में यह चौथी हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी और 200 रन भीतर ऑलआउट हो गई। ऐसे में आइए जानते हैं, श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड को मिली इस करारी हार के क्या रहे प्रमुख कारण।

जोस बटलर की लचर कप्तानी

जोस बटलर की लचर कप्तानी

श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से बड़ी हार मिली। इस हार के साथ ही इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे भी लगभग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। टीम को मिली इस हार का एक बड़ा कारण जोस बटलर की लचर कप्तानी भी मानी जा सकती है। बटलर लगातार प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते आ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी उन्होंने तीन बड़े बदलाव किए। लगातार बदवाल के कारण टीम कभी भी अपने संतुलन में नहीं दिखी।

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

मैच में कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने सधी हुई की थी, लेकिन पहले विकेट के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टॉप ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज क्रीज मोर्चा नहीं संभाल सके, जिसके कारण श्रीलंका के गेंदबाजों को हावी होने का मौका मिल गया। इस कारण से भी इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा।

मध्यक्रम बल्लेबाजी में दिखी लापरवाही

मध्यक्रम बल्लेबाजी में दिखी लापरवाही

मध्यक्रम में बेन स्टोक्स ने जरूर इंग्लैंड के लिए कुछ उम्मीद जगाई थी, लेकिन उन्हें भी किसी बल्लेबाज का पूरा साथ नहीं मिल सका। परिणाम यह हुआ कि लगातार विकेट गिरने के कारण पूरी टीम 156 रन के स्कोर सिमट गई।

इंग्लैंड के फिरकी बाज रहे बेअसर

इंग्लैंड के फिरकी बाज रहे बेअसर

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर साबित हुए। वहीं श्रीलंकाई स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। ऐसे में अगर इंग्लैंड के स्पिनर विकेट निकाल पाते तो मैच रोमांचक हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

तेज गेंदबाजी नहीं रही कारगर

तेज गेंदबाजी नहीं रही कारगर

इंग्लैंड के तेंज गेंदबाजों ने श्रीलंका को शुरुआती झटका देकर मैच को अपनी तरफ मोड़ने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन इसके बाद पाथुम निशंका और सदीरा समरविक्रमा की जोड़ी को इंग्लैंड के गेंदबाज कुछ खास परेशान नहीं कर पाए ,जिसके कारण टीम को हार मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *