Dehradun News: फूड डिलीवरी बॉय को पढ़ाये यातायात के नियम


Teach traffic rules to food delivery boys





I

IIपरिवहन विभाग ने डिलीवरी बॉय को जागरूक करने के लिए दिया प्रशिक्षण

I

I

I

Iजल्दी फूड डिलीवरी के दबाव में हो रहे हादसे

I

I

I

I

I

Iतय समय पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने के दबाव में डिलीवरी बॉय लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं। हादसों की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता पाठशाला की गई। इसमें स्विग्गी, जोमैटो और ब्लैंकेट के फूड डिलीवरी बॉय शामिल हुए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने फूड डिलीवरी बॉय को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और कहा कि जल्दी के चक्कर में वाहन तेज न चलाएं।

I

Iआरटीओ प्रवर्तन शैलेश कुमार तिवारी ने कहा कि फूड डिलीवरी के दौरान फोन पर बात न करें। बहुत आवश्यक होने पर ब्लूटूथ डिवाइस से ही बात करें। ग्राहक अगर जल्दी फूड डिलीवरी करने के लिए कहे तो किसी सूरत में तेज गति से वाहन न चलाएं। गलत दिशा से ओवरटेक न करें। रात्रि में ओवरटेकिंग करते समय डिपर का प्रयोग करें। आगे चलने वाले वाहन से उचित दूरी बनाए रखें।

I

Iसंभागीय परिवहन कार्यालय में आयोजित जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेफ्टी सर्कल प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के एक्सपर्ट ने डिलीवरी बाॅय को प्रशिक्षण दिया। इसमें फूड डिलीवरी कंपनी के करीब 50 डिलीवरी बाॅय अपने वाहनों के साथ शामिल हुए। चार घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिलीवरी बॉय को बताया गया कि आइएसआइ मार्क का अच्छी गुणवत्ता वाला हेलमेट पहकें। हेलमेट की स्ट्रिप सही प्रकार से लगाएं। हेलमेट पर पीछे की ओर रिफ्लेक्टर लगाएं। रात्रि में वाहन चलाते समय सुरक्षा के दृष्टिगत रिफ्लेक्टर वाली जैकेट पहनें।

I

I—————

I

Iप्रशिक्षण में ये लोग रहे मौजूद

I

I

I

Iप्रशिक्षण कार्यक्रम में आरटीओ सुनील शर्मा, शैलेश तिवारी, एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र बिराटिया, परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत, अनुराधा पंत, सेफ्टी सर्कल प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मीनाक्षी पंत, बलजिंदर सिंह, पुनीत तथा फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधि समरजीत सिंह, रजित तोमर, शिवम अग्रवाल, तरुण झलदियाल व विपिन तंवर आदि उपस्थित रहे।

I

I—————

I

Iदेहरादून में हुआ था हादसा

I

Iछह अक्तूबर की रात देहरादून में ऑनलाइन फूड सप्लाई के दौरान डिलीवरी बॉय तुषार मलिक झाझरा धर्मकांटे के पास हादसे का शिकार हो गया। तुषार मलिक कुरावा थाना फुगाना जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।I


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *