Chandigarh News: पीयू में आज कार फ्री डे, परिसर में चलेंगी सात शटल बसें


चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी परिसर में महीने के हर आखिरी शुक्रवार को कार फ्री डे मनाया जाएगा। इसको लेकर एनएसएस समन्वयक डॉ. परवीन गोयल ने बताया कि रजिस्ट्रार दफ्तर की ओर से सभी विभागों के सदस्यों, विद्यार्थियों और शिक्षकों को शटल बस सर्विस का रूट साझा कर दिया गया है। जबकि विद्यार्थियों का कहना है कि उनके साथ कार फ्री डे को लेकर कोई नोटिस और रूट साझा नहीं किया गया है। इसी के चलते पिछले महीने कार फ्री डे का कार्यक्रम भी सफल नहीं हो पाया था। इस बार परिसर में सात शटल बसें चलाई जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को विभागों व गंतव्य स्थान पर जाने में समस्या नहीं आए। पीयू में शुक्रवार को हर सदस्य को कार के बिना आने के लिए निर्देशित किया गया है। जो लोग पीयू से बाहर रहते हैं और दूर से सफर कर संस्थान आएंगे, उनके लिए शटल बस सर्विस और ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। अन्य लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे साइकिल या पैदल पीयू परिसर में आएं। पीयू की ओर से शटल बस सर्विस को लेकर वीरवार को रूट प्लान जारी किया गया है। इसके अनुसार बस सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर गेट नंबर-1 से एडमिन ब्लॉक, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी, जिम्नेजियम हॉल, बॉटनी, मैथमेटिक्स, वीसी ऑफिस, आर्ट्स ब्लॉक-1 और 2, लॉ ऑडिटोरियम, लॉ विभाग, यूआईपीएस और यूआईएलएस जाएगी।

वहीं लंच ब्रेक में दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर यूआईएलएस, यूआईपीएस, लॉ विभाग, लॉ ऑडिटोरियम, आर्ट्स ब्लॉक 1 और 2, वीसी ऑफिस, मैथमेटिक्स, बॉटनी, जिम्नेजियम हॉल, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, एडमिन ब्लॉक और गेट नंबर -1 जाएगी। दोपहर -2 बजे गेट नंबर-1 से यूआईएलएस का सुबह वाला रूट रहेगा और फिर शाम को छुट्टी के समय 5 बजे यूआईएलएस से गेट नंबर-1 तक का दोपहर 12 बजकर 50 मिनट वाला रूट समान रहेगा। पीयू की ओर से बाहर से आने वाले सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि गेट नंबर-1 के पास में कार पार्क की व्यवस्था है। सभी सदस्य गेट नंबर-1 पर गाड़ी खड़ी करें। पीयू सुरक्षा की ओर से गेट नंबर-2, सरोजिनी हॉल, गर्ल्स हॉस्टल- 7 के कॉर्नर, एलुमनी हाउस, डेंटल और यूआईईटी के पास नाके लगाए जाएंगे और कारों को पार्किंग में लगवाकर लोगों को पैदल भेजा जाएगा।

विभागों से नहीं मिली कार फ्री डे की सूचना

विभागों की ओर से कार फ्री डे की सूचना विद्यार्थियों तक नहीं पहुंचाई जाती है। इस बार भी विद्यार्थियों तक कोई सूचना नहीं भेजी गई है। पिछली बार भी कार फ्री डे की सूचना हमें अखबारों से मिली थी। परिसर में इसे लागू करने के लिए छात्रसंघ के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। डीएसडब्ल्यू दफ्तर या विभागों को डीआर व छात्रसंघ सदस्यों के साथ इसे लागू करवाने के लिए बैठक करनी चाहिए। -दीपक गोयत, महासचिव, पीयू छात्रसंघ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *