लोनी। कोतवाली क्षेत्र की धारीपुर गांव मार्ग पर सड़क के बीच में बाइक लगाकर तीन बदमाशों ने शिक्षिका सरिता से कार लूट ली। अध्यापिका को जबरन कार में डालकर अपहरण करने का प्रयास किया। ग्रामीणों काे आता देख बदमाश अध्यापिका को मौके पर छोड़ कर फरार हुए। कई शिक्षक लोनी थाने पहुंचे और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राजेंद्रनगर सेक्टर-2 में जितेंद्र नागर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी सरिता वर्मा प्राथमिक विद्यालय सिरौरा सलेमपुर में अध्यापिका हैं। सरिता ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे विद्यालय से वापस अपने घर कार जा रही थी। धारीपुर गांव से बाहर पहुंचते ही बीच सड़क पर बाइक खड़ी हुई थी। बाइक के आसपास तीन नकाबपोश लोग खड़े थे। सरिता ने गाड़ी का हॉर्न बजाकर बीच रास्ते से हटने के लिए कहा लेकिन बाइक को नहीं हटाया। इसके बाद तीनों सरिता की कार के पास आ गए। कार के दोनों दरवाजे और सामने तीनों खड़े हो गए। तीनों ने सरिता पर हथियार तान दिए तीनों कार के शीशा खोलने के लिए कहने लगा। सरिता ने शीशे नहीं खोले। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। सरिता दहशत में आ गई। उन्होंने धीरे से शीशे नीचे किए। एक बदमाश ने शीशे खुलने पर सरिता को कार से बाहर निकाला। एक बदमाश कार में बैठ गया। अन्य दो बदमाश सरिता को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण करने लगे।
सरिता से शोर मचाया और बदमाशों से भिड़ गई। वह कहने लगी मुझे कहा ले जा रहे हो। इस दौरान सामने से कुछ ग्रामीण आने लगे। सरिता से शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। सरिता वहीं रोने लगी। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सरिता से बात की और बदमाशों का हुलिया जाना।
एसीपी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली हैं। रिपोर्ट दर्ज की जा रही हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।
नौकरी छोड़ने को तैयार
पीड़िता सरिता इस घटना के बाद से बहुत डरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि बदमाश उन्हें कार में खींचते रहे, वह इसका विरोध करती रहीं। अगर बदमाश उनका अपहरण कर लेते, तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। उन्होंने परिजनों से कहा कि वह इस घटना के बाद अब नौकरी छोड़ना चाहती हैं हालांकि परिजनों ने अभी नौकरी नहीं छोड़ने की बात कही है।