
World Cup 2023, Pakistan vs South Africa Live Cricket Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ब्लॉकबस्टर मुकाबलों का दौर जारी है. आज (27 अक्टूबर) वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…
पाकिस्तान की पारी की हाइलाइट्स:
पहला विकेट: अब्दुल्ला शफीक (9) आउट मार्को जानसेन, 20/1
मौजूदा वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वह पांच में तीन मुकाबले गंवा चुकी है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं. साउथ अफ्रीका को इकलौती हार नीदरलैंड के खिलाफ मिली थी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी वापस आ गए हैं. वहीं रीजा हेंड्रिक्स, कगिसो रबाडा और लिजाद विलियम्स को टीम से बाहर किया गया है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी दो बदलाव किए हैं. हसन अली और उसामा मीर की जगह क्रमश: मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज की एंट्री हुई है.
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.