वनडे विश्व कप, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
खेलकूद
05:15 pm
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा।
वर्तमान टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच में जीत मिली है और न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते हैं।
यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
वनडे क्रिकेट में कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े
इस मैदान पर पहला वनडे मुकाबला 27 जनवरी, 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
यहां अब तक 8 वनडे मैच खेले गए हैं। 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 5 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहे हैं।
यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (364/9, खिलाफ बांग्लादेश, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर भारत (112, खिलाफ श्रीलंका, 2017) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
वर्तमान विश्व कप में अब तक खेले गए मुकाबलों में इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है।
यह मुकाबला दिन-रात वाला नहीं है, ऐसे में ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को परेशानी नहीं होगी। यहां पहली पारी का औसत योग सिर्फ 197 रन है।
इसके कारण टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
धर्मशाला में शनिवार को बारिश के चलते मैच प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की 86 प्रतिशत संभावना है। दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय स्टार विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 3 मैचों में 106.00 की औसत और 108.16 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं।
सक्रिय बल्लेबाजों में यहां दूसरे सर्वाधिक रन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड मलान ने बनाए हैं।
उन्होंने यहां 1 मैच में 140.00 की औसत और 130.84 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं।
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए हैं। उन्होंने 3 मैच में 21.50 की औसत और 6.10 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/54 का रहा है।
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश के शोरफुल इस्लाम ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं और 21.80 की औसत से 5 विकेट लिए हैं।
उनकी इकॉनमी रेट 6.67 की रही है।