झूमे जो पठान… इरफान ने इन 5 मौकों पर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं, छाती पर किया तांडव


भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही 36 का आंकड़ा रहा है। क्रिकेट मैच किसी जंग से कम नहीं होती और मैच के हीरो को किसी भी फिल्म के हीरो से बड़ा सम्मान मिलता है। अब इरफान पठान को ही ले लें। जब वह खेलते थे तो पाकिस्तान में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेते हुए कोहराम मचा दिया था। अब जब कॉमेंट्री कर रहे हैं तो पाकिस्तान की छाती पर तांडव करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। आइए इरफान के जन्मदिन के खास मौके पर ​जानें कब-कब ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाईं…

मुल्क पर ध्यान दो PM साहब

मुल्क पर ध्यान दो PM साहब

टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट पर की हार पर तत्कालीन पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने भारतीय टीम की मौज लेनी चाही। इस पर इरफान पठान ने करारा जवाब देते हुए लिखा- आप में और हम में यही फर्क है। हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरों की तकलीफ पर खुश। इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है। यह बात पाकिस्तानी फैंस को नागवार गुजरी।

खामोशी छाई हुई है… टीवी ही नहीं, मोबाइल भी तोड़ दिया

खामोशी छाई हुई है... टीवी ही नहीं, मोबाइल भी तोड़ दिया

एशिया कप में भारतीय टीम ने जब 11 सितंबर को पाकिस्तान को 228 रनों से हराया तो कुछ दिन पहले उछलने वाले पड़ोसियों को पठान ने खूब मजा चखाया। उन्होंने ट्वीट किया- खामोशी छाई हुई है काफी… लगता है पड़ोसियों ने टीवी के साथ-साथ मोबाइल भी तोड़ दिया।

पाकिस्तान की हार पर राशिद के साथ डांस, वादा पूरा किया

पाकिस्तान की हार पर राशिद के साथ डांस, वादा पूरा किया

अफगानिस्तान ने जब पाकिस्तान को हराया तो इरफान पठान कॉमेंट्री कर रहे थे। वह भी मैदान पर मौजूद थे और जैसे ही राशिद खान उनके पास आए वो दोनों डांस करने लगे। इस वीडियो को शेयर करते हुए पठान ने लिखा- राशिद खान ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना। बहुत बढ़िया किया यारों..।

कितने वेल्ले हो पड़ोसियों…

कितने वेल्ले हो पड़ोसियों...

एमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय युवा टीम ने धाकड़ क्रिकेटरों से भरी पाकिस्तान को 128 रनों से हरा दिया। यह हार उसके लिए शर्मसार करने वाली थी, क्योंकि उसकी टीम में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी थे, जबकि भारतीय टीम पूरी तरह युवा थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत को हराया तो उसके फैंस इरफान पठान को ट्रोल करने लगे। इस पर इरफान पठान ने करारा जवाब देते हुए लिखा- एक संडे का ट्वीट अभी तक भूल नहीं पाए हो। कितने वेल्ले हो..। इसके साथ ही पड़ोसी हैज टैग भी लगाया।

उस हैट्रिक को कौन भूल सकता है

उस हैट्रिक को कौन भूल सकता है

पठान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट के पहले ओवर में ही हैट्रिक लेते हुए कोहराम मचा दिया था। सलमान बट्ट को पहला शिकार बनाया था, जबकि यूनुस खान को दूसरा और यूसुफ को तीसरा शिकार बनाया। रोचक बात यह है कि इस मैच से पहले जावेद मियांदाद ने कहा था कि पाकिस्तान की गली-गली में इरफान पठान जैसे स्विंग गेंदबाज हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *