Noida News: स्कूटी सवार छात्राओं को डॉक्टर की कार ने मारी टक्कर, एक की मौत


स्कूटी सवार छात्राओं को डॉक्टर की कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

– दूसरी छात्रा की हालत गंभीर, ट्यूशन पढ़ने जा रही थीं दोनों, पुलिस ने कार कब्जे में लिया

माई सिटी रिपोर्टर

ग्रेटर नोएडा। स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने जा रहीं दो छात्राओं को चूहड़पुर गोलचक्कर के पास डाॅक्टर की इनोवा कार ने टक्कर मार दी। बृहस्पतिवार शाम को हुए हादसे में श्योरान इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा स्पंदनिका (16) वेदवान की मौत हो गई। जबकि दूसरी छात्रा नव्या गंभीर रूप से घायल हो गई। इनोवा कार नोएडा के सरकारी डाक्टर की बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि कार कोई और चला रहा था। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

जलवायु विहार सोसाइटी में निवासी सचिन चौधरी की बेटी स्पंदनिका वेदवान टेक्नोसिटी सोसाइटी निवासी सहेली नव्या के साथ रोजाना दो जगह ट्यूशन जाती थी। पहले नव्या स्पंदनिका की जलवायु विहार सोसाइटी में मां के साथ पढ़ने जाती थी। बृहस्पतिवार शाम स्पंदनिका अपनी सोसाइटी में ट्यूशन पढ़ने के बाद नव्या के साथ उसकी स्कूटी चलाकर टेक्नोसिटी सोसाइटी दूसरा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। चूहड़पुर गोलचक्कर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़ीं। हेलमेट नहीं लगाने की वजह से स्पंदनिका के सिर में गंभीर चोट लगी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्पंदनिका को मृत घोषित कर दिया। हादसे में नव्या के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उसे काफी चोट लगी है। आरोपी चालक स्पंदनिका को अस्पताल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश रही है। बीटा-2 थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

स्पंदनिका पिता और नव्या मां के साथ जाती थी टयूशन

बताया गया कि नव्या को उसकी मां स्कूटी से ट्यूशन लेकर जाती और वापस आती थीं। बृहस्पतिवार को किसी काम में व्यस्त होने के कारण नव्या अकेली ही स्कूटी लेकर ट्यूशन चली गई। वहीं, स्पंदनिका के पिता ड्यूटी से लौटने के बाद बेटी को ट्यूशन लेकर जाते हैं। बृहस्पतिवार को वह भी समय पर नहीं पहुंच पाए। इसके चलते स्पंदनिका ने नव्या स्कूटी चलाकर ट्यूशन ले जाने के लिए कहा। स्पंदनिका स्कूटी चलाकर नव्या के साथ दूसरे ट्यूशन पढ़ने आ रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *