पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: तबरेज शम्सी ने चटकाए 4 विकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे


पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: तबरेज शम्सी ने चटकाए 4 विकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Oct 27, 2023

05:58 pm

तबरेज शम्सी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे (तस्वीर:X/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया।

इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। पारी में अपना तीसरा विकेट लेते ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

आइए शम्सी के अंतरराष्ट्रीय करियर और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

कैसी रही शम्सी की गेंदबाजी?

शम्सी ने मैच में इफ्तिकार अहमद (21) को क्लासने के हाथों कैच आउट कराकर अपने विकेटों का खाता खोला था।

इसके बाद उन्होंने कप्तान बाबर आजम (50) को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान के तेजी से बढ़ते स्कोर पर लगाम कस दी।

इसके बाद उन्होंने सऊद शकील (52) को डिकॉक और शाहीन अफरीदी (2) को केशव महाराज के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 60 रन खर्च किए।

ब्रैड हॉग के क्लब में शामिल हुए शम्सी

शम्सी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर बन गए हैं।

उन्होंने ब्रैड हॉग की बराबरी कर ली है। हॉग ने 2007 में नीदरलैंड (4/27) और न्यूजीलैंड (4/29) के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे।

इसके अलावा वह इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर भी बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 2/35 और नूर अहमद ने 3/49 विकेट चटकाए थे।

साल 2023 में कैसा रहा है शम्सी का प्रदर्शन?

शम्सी का साल 2023 में वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में प्रदर्शन औसत ही रहा है।

उन्होंने इस साल अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 22.57 की औसत और 5.94 की इकॉनमी से 19 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं।

इस साल वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/60 विकेट का रहा है, जो इसी मैच में आया है।

इस साल उन्होंने 2 बार मैच में 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।

कैसा रहा है शम्सी का अंतरराष्ट्रीय करियर?

शम्सी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 48 वनडे मैच में 31.04 की औसत और 5.51 की इकॉनमी से 69 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/49 विकेट का रहा है।

उन्होंने 3 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 46.33 की औसत और 3.45 की इकॉनमी से 6 विकेट चटकाए।

इसके अलावा 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचाे में 22.04 की औसत और 7.39 की इकॉनमी से 76 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/24 विकेट का रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *