Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक काफी खराब लय में दिखी है. हालांकि टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन भारत से भिड़ंत के बाद बाबर सेना ने लगातार तीन मैच गंवा दिए. टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर तमाम पूर्व पाक क्रिकेटर्स कप्तान बाबर आज़म की आलोचना कर रहे हैं और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष जका अशरफ ने भी बाबर आज़म का साथ छोड़ दिया है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने खुलासा करते हुए बताया कि पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ कप्तान बाबर आज़म के कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं. पूर्व कप्तान ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘पीटीवी’ से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान मीडिया में बहुत सारी चीज़ें चल रही हैं. शायद वो झूठ खबरे हैं. सच खबर दे देते हैं, रोक के रखी हुई थी. बाबर आज़म दो दिन से चेयरमैन को मैसेज कर रहे हैं, वो रिप्लाई नहीं कर रहे. सलामान नसीर को कर रहे और उस्मान को कर रहे हैं.”
वहीं राशिद लतीफ ने आगे खिलाड़ियों के कॉन्ट्रेक्ट को लेकर कहा, “जका अशरफ ने प्लेयर्स से कहा कि जो सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है, वो दोबारा से देखेंगे और ये सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट माना नहीं जाएगा. खिलाड़ियों को पांच महीनों से सैलरी नहीं मिली है.”
पांच मैचों में ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
बता दें कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला खेलकर की थी, जिसमें पाक टीम ने 81 रनों से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद टीम की श्रीलंका से भिड़त हुई थी, जिसमें बाबर सेना ने 345 रनों का टारगेट चेज करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी. फिर बाबर की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार तीन मुकाबले गंवा दिए.
ये भी पढ़ें…
Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का इतिहास रचना तय, 47 रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कर देंगे बड़ा धमाका!