बेहट। गंदेवड़-चिलकाना रोड साढ़ौली कदीम के पास शुक्रवार दोपहर हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को पीछे से आकर टक्कर मार दी, जिसमें मां और डेढ़ साल का बच्चा उछलकर सड़क पर जा गिरे। कार बच्चे को कुचलती हुई निकल गई। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
हादसा शुक्रवार की दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे साढ़ौली घूम पर हुआ। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी सारिक अपनी पत्नी नाजिया व डेढ़ साल के बेटे हैदर को बाइक पर लेकर चिलकाना शादी में शामिल होने जा रहा था। सारिक स्टोन क्रेशर में फोरमैन की नौकरी करता है। इसी बीच रास्ते में पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि नाजिया वहीं सड़क पर गिर गई, जबकि हैदर गोद से उछलकर आगे जा गिरा। बेटे को सड़क पर पड़ा देखकर नाजिया भी घायल अवस्था में काफी चिल्लाई, लेकिन तब तक तेज रफ्तार कार ने उसके बेटे को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि सारिक हादसे में बाल-बाल बच गया। घायल नाजिया का उपचार अस्पताल में कराया गया।
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
सारिक और नाजिया की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। बकौल परिजन, साकिर और नाजिया कई दिनों से इस शादी में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन क्या पता था कि बीच रास्ते में उनकी दुनिया उजड़ जाएगी। हैदर उनका इकलौता बेटा था। इस हादसे के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
सारिक और उसके परिजनों ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर दिया है, जिसके बाद शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही उन्हें सौंप दिया गया है।
– योगेश शर्मा, थाना प्रभारी बेहट