चरखी दादरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चरखी दादरी| एमसी कॉलोनी स्थित जीडी गोएनका स्कूल के बुनियाद फाउंडेशन में गत दिवस नो जंक फूड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यापिकाओं ने बच्चों को जंक फूड खाने से होने वाली बीमारियों के बारे में सतर्क किया और पौष्टिक आहार खाने के लिए प्रेरित किया। सभी बच्चों ने नो जंक फूड का संदेश देते हुये चार्ट और स्लोगन बनाए। विशेष रूप से कक्षा प्रथम से अवनी, नायरा, परिक्षित, दुष्यन्त, भव्या डावरा, कक्षा द्वितीय से भार्गवी राणा, पर्व, जेनिका, आयान कक्षा तृतीय से झानव, हर्सिका, दीपांशी, मयन, कक्षा चतुर्थ से अनुज, अंकुर, हैनी आदि बच्चे बड़े चाव से इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। स्कूल प्रधानाचार्य प्रीति अरोड़ा ने प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम के महत्व को बताते हुए कहा हमारे छात्रों के स्वस्थ विकास के लिए यह आवश्यक है कि हम उन्हें स्वस्थ आहार के महत्व के बारे में समझाएं।