मेदिनीनगर (पलामू) : जिले के मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग के कजरी स्टेशन की समीप एनएच 75 पर एक कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि चालक रंजीत शुक्ला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल है. मृतक बिनू सिंह पांकी थाना क्षेत्र के पगार गांव का रहने वाला था. वर्तमान में शहर के हमीदगंज में रहता था. जानकारी के अनुसार सिंगरा खुर्द गांव के रंजीत शुक्ला, शहर के हमीदगंज के अजय कुमार व बिनू सिंह जपला अनुपमा यादव का प्रोग्राम देखने गए थे. रात को लौटने के दौरान कजरी रेलवे स्टेशन एनएच 75 पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टाटा नेक्सन JH03AB 1017 के परखच्चे उड़ गए. टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग जग गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घायलों को अस्पताल भेजा गया. घटना शुक्रवार-शनिवार की रात दो बजे की है. कार रंजीत शुक्ला का बताया जा रहा है.