Gwalior Accident News: भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक एक घाटमपुर भितरवार डबरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित आदिनाथ पैलेस के सामने एक स्विफ्ट कार और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिडंत हो गई, जिसमें स्विफ्ट कार चालक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
Publish Date: Sat, 28 Oct 2023 09:06 AM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Oct 2023 09:06 AM (IST)
HighLights
- भितरवार के घाटमपुर में आदिनाथ पैलेस के सामने हुआ हादसा, ट्रैक्टर जब्त
- घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर पुलिस थाने में रखा है
Gwalior Accident News: ग्वालियर (नईदुनिया न्यूज)। भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक एक घाटमपुर भितरवार डबरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित आदिनाथ पैलेस के सामने एक स्विफ्ट कार और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिडंत हो गई, जिसमें स्विफ्ट कार चालक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया वहीं वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस डायल हंड्रेड पर तैनात बल ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर पुलिस थाने में रखा है।
जानकारी के अनुसार, डबरा ब्लॉक के गांव गुलिहारी का निवासी 25 वर्षीय युवक सरदार काबिल सिंह पुत्र सद्दूर सिंह गांव के ही 58 वर्षीय गंगाराम पुत्र देवाराम के साथ अपने मामा मंगाराम सरदार के यहां भितरवार अनुभाग के बैलगडा थाना क्षेत्र के गांव देवरी कला में अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से आया हुआ था, जहां से वह अपने गांव के ही साथी के साथ शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे वापस जा रहा था तभी भितरवार पुलिस थाने से 1 किलोमीटर दूर स्थित नगर के वार्ड क्रमांक एक घाटमपुर के समीप भितरवार डबरा रोड स्थित आदिनाथ पैलेस के सामने डबरा की ओर से कुछ महिलाओं और पुरुषों को लेकर अपने गांव बेला के लिए वापस जा रहा ट्रैक्टर चालक का अचानक ट्रैक्टर का अगला टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया और वह संभाल नहीं सका तो वही भितरवार की ओर से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार के चालक वाले हिस्से से जा टकराया जिससे कर का चालक साइड का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार करके गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। कोई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस डायल हंड्रेड पर तैनात पुलिस बल ने अपनी तत्परता का परिचय देते हुए मौके पर पहुंचकर घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जप्त करते हुए पुलिस थाने में लाकर रखते हुए, हुई घटना की विवेचना शुरू की।