QR Code Scam: ऑनलाइन पेमेंट करनी हो या फिर किसी सर्विस को एक्सेस करना हो, लोग QR Code तुरंत स्कैन करते हैं. क्या हो अगर किसी QR Code को आप स्कैन करें और वो स्कैम निकले. यानी एक कोड स्कैन आपके तमाम डेटा को कॉम्प्रोमाइज कर सकता है. इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. आइए जानते हैं आप QR Code Scam से कैसे बच सकते हैं.