बूंदी शिक्षा महकमे में एक बड़ी चूक सामने आई है. यहां सामान्य ज्ञान परीक्षा के पेपर लेकर एक ऑटो ड्राइवर गायब हो गया. यह घटना बूंदी जिले के भैरूपुरा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले रानीपुरा गांव में हुई. बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर को परीक्षा के पेपर बूंदी से रानीपुरा ले जाने के लिए कहा गया था. लेकिन वह पेपर लेकर गायब हो गया.
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर पेपर लेकर बूंदी से रानीपुरा के लिए निकला था. लेकिन वह रास्ते में ही पेपर लेकर गायब हो गया. इस घटना के बाद परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया है. परीक्षार्थी इस बात से चिंतित हैं कि अगर पेपर लीक हो गए तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. बतां दे कि कक्षा 3 से लेकर 5 वीं की परीक्षा 31 अक्टूबर को होनी है. इस मामले में बूंदी के जिला कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.