Mickey Arthur Statement: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के 26वें मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से शिकस्त दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 270 रनों पर ऑलआउट हो गई. बाबर आजम(50) और सऊद शकील(52) ने अर्धशतक जमाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 1 विकेट रहते मुकाबले अपने नाम करने में कामयाब हो गई. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने बड़ा बयान दे दिया है.
पाकिस्तान के क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर ने कहा है कि उनकी टीम विश्व कप में एक ईकाई के रूप में ‘परफेक्ट खेल’ नहीं दिखा सकी है और इसी वजह से जूझती नजर आई है. दक्षिण अफ्रीका से एक विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गया है. अब उसे सभी मैच जीतने के अलावा दूसरे मैचों के अनुकूल नतीजों की भी दुआ करनी होगी.
आर्थर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हम मिलकर परफेक्ट खेल नहीं दिखा सके. हमने एक यूनिट के रूप में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. इस पिच पर कम से कम 300 रन बनने चाहिये थे जो हम नहीं बना सके.’
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हम अच्छी गेंदबाजी भी नहीं कर सके. इस मैच में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की लेकिन रन कम रह गए. हम परफेक्ट खेल दिखा ही नहीं सके. कोशिशों में कोई कमी नहीं थी लेकिन खिलाड़ी खास तौर पर बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखे.’
आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान 30 रन पीछे रह गया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लग रहा था कि हम 300 के करीब पहुंचेंगे. मैंने ड्रेसिंग रूम में 45वें ओवर में कहा भी था कि प्रति ओवर 6 रन बनाकर भी 295 पहुंच जाएंगे लेकिन हम चूक गए.’
पाकिस्तान के 6 मैचों में 4 अंक हैं और बाकी तीनों मैच जीतने पर भी उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की पांच प्रतिशत से भी कम उम्मीद है. आर्थर ने कहा, ‘कौन जानता है कि क्या होगा. हमें टीम संयोजन पर फिर विचार करना होगा. हमें अपनी कमियों से पार पाना होगा और प्रदर्शन में सुधार करना होगा. हम बाकी तीनों मैच जीतकर ही स्वदेश लौटना चाहें.’