ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023
- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा मुकाबला आज
- धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होगी टक्कर
World Cup 2023, AUS (Australia) vs NZ (New Zealand) ODI Pitch Report HPCA Stadium, Dharamsala Weather Forecast Today: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला काफी अहम और बड़ा होगा। इस मैच में दो बड़ी और चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने हैं। ये हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, जो आपस में पड़ोसी देश भी हैं। क्रिकेट में इन दोनों टीमों की टक्कर का इतिहास काफी पुराना रहा है और अब ये वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर भिड़ने के लिए तैयार हैं। मुकाबला धर्मशाला की वादियों में खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। आज विश्व कप 2023 में दो मुकाबले खेले जाने हैं और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दिन का पहला मैच होगा जो सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।
संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो एक तरफ है न्यूजीलैंड की टीम जो शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मजबूत नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ है ऑस्ट्रेलियाई टीम जिसने अब तक 5 मैचों में 3 मुकाबले जीते हैं और वे 6 अंक लेकर अच्छे नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं। एक ऐसा स्थान जहां से उनको हटाने के लिए कुछ अन्य टीमें पूरा जोर लगा रही हैं। दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच 141 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 95 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 39 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं वनडे विश्व कप इतिहास में इनकी 11 बार टक्कर हुई है जिसमें 8 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है और 3 बार न्यूजीलैंड। अब जानते हैं कि आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट क्या कहती है और कैसी रहेगी मौसम की स्थिति।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (AUS vs NZ Pitch Report)
आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खूबसूरत धर्मशाला में खेला जाना है। यहां के एचपीसीए स्टेडियम को लेकर अब तक तमाम बातें कही गई हैं जिसमें छोटी बाउंड्री से लेकर खराब आउटफील्ड की आलोचना तक शामिल है, लेकिन फिर भी यहां हुए मुकाबले शानदार रहे हैं और इस विश्व कप में आज धर्मशाला का अंतिम मुकाबला होगा। यहां खेले गए मैचों में पहला मैच छोड़ दें तो बाकी सभी मैचों में अच्छे रन बने हैं। बल्लेबाजों ने ज्यादातर मौकों पर स्कोर 250 पार पहुंचाया है। इंग्लैंड की टीम यहां बांग्लादेश के खिलाफ 364 रन का स्कोर भी खड़ा कर चुकी है। ऐसी स्थिति में एक बार फिर इस पिच पर बल्लेबाजों की नजर रहेगी क्योंकि बाउंड्री छोटी हैं। लेकिन दूसरी तरफ तेज गेंदबाज भी अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे। दोनों ही टीमों में एक से एक धाकड़ पेसर मौजूद हैं।
आज कैसा होगा धर्मशाला का मौसम? (Dharamsala Weather Today)
धर्मशाला के मौसम का कुछ पता नहीं होता ऐसा पिछले मैच में देखा जा चुका है जब भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था, वो भी बारिश की वजह से नहीं बल्कि धुंध की वजह से। अनुमान के मुताबिक यहां आज बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। बर्फीली पहाड़ियों की गोद में बने स्टेडियम में ठंडक तो फैंस और खिलाड़ियों को जरूर महसूस होगी और उमस भी काफी रह सकती है। मुकाबला सुबह शुरू होगा। दिन भर यहां धूप खिली रहेगी, बादलों की आवाजाही भी जारी रहेगी। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, जोश इंगलिस, सीन एबॉट और एश्टन एगर।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम।