मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने ऑटो में छूटे बैग को तलाश कर पूरे सामान सहित उसके स्वामी के सुपुर्द किया। अब नोएडा पुलिस के इस कार्य की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, HCL कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात चंदन बिष्ट निवासी त्रिलोकपुरी, दिल् 19 अक्टूबर को नोएडा आए थे। वे सेक्टर-126 नोएडा से ऑटो (बिना बुक किये) में अपने मित्र के साथ डीएलएफ मॉल पहुंचे थे। वह अपने साथ एक बैग भी कैरी कर रहे थे। इस बैग में उनकी कंपनी का लैपटॉप, एप्पल का ब्लूटूथ, हेडफोन, पर्स (कुछ रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कंपनी का आईडी कार्ड), लैपटॉप चार्जर सहित करीब 2 लाख रुपये का सामान था।
चंदन का बैग उसी ऑटो में छूट गया। उन्होंने ऑटो को तलाश करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चंदन ने बैग के गुमशुदगी की शिकायत डीएलएफ चौकी में दी। इसके बाद से डीएलएफ चौकी प्रभारी की ओर से लगातार आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कराई गई। विभिन्न माध्यमों की सहायता से संबंधित ऑटो की तलाश की जा रही थी। पुलिसकर्मियों ने सभी ऑटो स्टैंड पर जाकर ऑटो चालक के बारे में जानकारी ली। आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई। उन्हें वह ऑटो चालक मिल गया। उसके पास बैग सुरक्षित पड़ा था। पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में लिया।
नोएडा पुलिस ने आज गुम हुए बैग को लैपटॉप आदि सामान के साथ उसके स्वामी के सुपुर्द कर दिया। अपने गुम बैग और सामान को वापस पाकर इंजीनियर चंदन बिष्ट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया। चंदन ने बताया कि एक माह पूर्व ही उन्होंने अपने पिता को गंभीर बीमारी के कारण खोया है। इस कारण वह काफी परेशान थे। बैग खो जाने के कारण और अधिक तनाव में आ गए थे। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। पुलिस के प्रयास की उन्होंने काफी सराहना की।