संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 28 Oct 2023 11:33 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिले में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 5596 वृद्धों व 62 दिव्यांगजनों की घर बैठे ऑटो मोड से पेंशन बनी है। समाज कल्याण विभाग अधिकारी रेणु बाला ने बताया कि रेवाड़ी के बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को प्रतिमाह 2750 रुपये की राशि वृद्धावस्था सम्मान पेंशन व दिव्यांग पेंशन के रूप में उनके खातों में भेजी जा रही है। परिवार पहचान पत्र के अनुसार जिनकी उम्र 60 साल हो गई है और जिन दंपती की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम है, उनका डाटा क्रीड की तरफ से ऑटोमेटिक तरीके से सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट को भेज दिया जाता है। परिवार पहचान पत्र में जैसे ही बुजुर्ग की उम्र 60 वर्ष होती हैं, उसी समय विभाग को क्रीड की ओर से सूचना मिल जाती है। इसके बाद विभाग संबंधित लाभार्थी के पास जाकर उसकी सहमति लेता है, यदि वह सहमति देता है तो उसके बाद पेंशन शुरू कर दी जाती है।