कन्नौज। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से शनिवार को मकरंद नगर तिराहा पर खाद्य पदार्थों की जांच की गई। टीम ने 24 नमूनों की जांच की, जिसमें 11 नमूने फेल पाए गए। टीम ने सभी विक्रेताओं को चेतावनी देकर गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए।
शासन की ओर से जिले में बिक रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर फूड सेफ्टी वैन की प्रयोगशाला टीम को भेजा था। वैन को खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह मकरंद नगर तिराहा पर लेकर पहुंचे। उन्होंने खाद्य पदार्थों की दुकान से नमूने एकत्रित कर वैन की प्रयोगशाला में 24 नमूनों की जांच की। जांच के दौरान 11 नमूने फेल पाए गए। उन्होंने बताया कि खाद्य विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि काली मिर्च, दूध की वर्फी, खड़ी हल्दी के अलावा आरओ का पानी व घरों के पानी के नमूने फेल हुए हैं। दोबारा जांच के दौरान अगर विक्रेता मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री करते पाए गए तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पानी का टीडीएस निकला 465
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पांच पानी के नमूने लोग अपने घरों से लेकर आए थे, जिनकी जांच की गई, जिसमें एक घर के पानी का टीडीएस 465 निकला है, जिन्हें आरओ मशीन लगवाने की सलाह दी गई है। पानी का टीडीएस 100 से 150 होना चाहिए।