
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने शुक्रवार को इस सीजन के टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा की। क्रिकेट प्रेमी पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर पर टिकट खरीद सकते हैं। टिकट 299 रुपये से शुरू है। जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में चार मुकाबले खेले जाएंगे। जम्मू में 27 नवंबर से गौतम गंभीर, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, आरोन फिंच, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल जैसे दिग्गज खिलाड़ी नई परिभाषा लिखने एमए स्टेडियम में उतरेंगे। यहां मणिपाल टाइगर्स, सदर्न सुपर स्टार्स, भीलवाड़ा किंग्स, इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के मुकाबले होंगे। पहला मैच 27 नवंबर को हरभजन सिंह के मणिपाल टाइगर्स और आरोन फिंच के सदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला जाएगा। 29 नवंबर को भीलवाड़ा किंग्स बनाम सदर्न सुपर स्टार्स, 30 नवंबर को इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात जाएंट्स और एक दिसंबर को भीलवाड़ा किंग्स बनाम अर्बनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले खेले जाएंगे।
एलएलसी के मैच 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक पांच शहरों देहरादून, रांची, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में खेले जाएंगे। इस सीजन 22 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। लीग में दो नई टीमें सदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल की गई हैं।