संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 29 Oct 2023 02:54 AM IST
कैथल। खनौरी रोड बाइपास पर अज्ञात कार की टक्कर से युवक की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सोंगरी निवासी सत्यवान ने बताया कि कि उसका 30 वर्षीय छोटा भाई संदीप शहर के एक राइस मिल में काम करता था और वह एक कंपनी में मजदूरी करता है। दोनों भाई 26 अक्तूबर को रात करीब पौने नौ बजे अपना काम निपटा कर गांव सोंगरी जा रहे थे। तेजी मान चौक से थोड़ा आगे खनौरी रोड पर लघुशंका के लिए रुके तो जींद नाके की तरफ से आई कार ने उसके भाई को टक्कर मार दी।
जब उसने कार चालक से उसका नाम पूछा तो आरोपी ने अपना नाम रणजीत बताया। वह अपने भाई को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत करार दे दिया। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।