देवरी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवरी| नवयुवक समिति बैरिया की ओर से चतुर्थ ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसका कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि अजय राय, आजसू नेता दिनेश राणा, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पंसस अविनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच चतरो व शानडीह की टीम के बीच खेला गया। जिसमें चतरो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर 70 रन बनाया। जवाबी पारी में शानडीह की टीम ने 9.4 ओवर में 71 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
दूसरा मैच धुरैता व बुतरुआटांड़ की टीम के बीच खेला गया।