गाजियाबाद: पहले खींचा फोन और जब नहीं मिला तो ऑटो से गिराया, बीटेक छात्रा की हालत नाजुक


गाजियाबाद: ऑटो से घर लौट रही बीटेक छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने हाथ खींचकर उसे ऑटो से गिरा दिया और वह कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटती गई। सिर के बल गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। NH-9 पर हाईटेक इंस्टिट्यूट के पास यह घटना हुई।

ऑटो चालक और छात्रा की दोस्त घायल अवस्था में उसे हापुड़ के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गाजियाबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि घायल छात्रा का नाम कीर्ति (19) है। वह हापुड़ की रहने वाली है। भाई अंकित की शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाश को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है। आरोपी का नाम बलवीर है। उसके साथी जीतू की तलाश की जा रही है।

मोबाइल नहीं छोड़ा तो हाथ खींचकर गिरा दिया
हापुड़ के रहने वाले रविंद्र रेलवे में लोको पायलट हैं। उन्होंने बताया कि करीब 1 महीने पहले कीर्ति का गाजियाबाद के ABES कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस में एडमिशन हुआ था। वह शुक्रवार को अपनी दोस्त दीक्षा के साथ ऑटो में बैठकर घर की तरफ जा रही थी। हाईटेक कॉलेज के पास बाइक पर 2 बदमाश आए और कीर्ति के हाथ से मोबाइल खींचने का प्रयास किया, लेकिन उसने मोबाइल को नहीं छोड़ा। इस दौरान बदमाश ने मोबाइल के साथ कीर्ति का हाथ पकड़ कर बाहर की तरफ खींच दिया, जिससे वह चलते ऑटो से सिर के बल गिर गई।

गाजियाबाद लाइव न्यूज

सिर की हड्डी में फ्रैक्चर
कीर्ति के पिता रविंद्र ने बताया कि इस हादसे के बाद बेटी को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें कॉलेज से इस बारे में जानकारी मिली। काफी देर तक तो यह भी नहीं पता था कि बेटी कहां है। बाद में हापुड़ के अस्पताल में होने की जानकारी मिली, जहां से कुछ टेस्ट के बाद वह उसे लेकर गाजियाबाद के नेहरू नगर के एक अस्पताल में आए। देर रात बेटी की सर्जरी हुई है और वह वेंटीलेटर पर है। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उसके सिर की 2 हड्डियों में फ्रैक्चर है।

गाजियाबाद न्यूज

186 चीता बाइक सड़क पर, फिर भी स्नैचिंग
बदमाशों को रोकने के लिए 186 चीता बाइक 24 घंटे गश्त कर रही हैं। इसके बाद भी पुलिस को बाइक सवार बदमाश चुनौती दे रहे हैं।

हाल में हुईं की घटनाएं

-23 अक्टूबर 2023- मेरठ रोड पर दुहाई के पास टैंपो में सवार युवक से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा।

-21 अक्टूबर 2023- कविनगर थाना क्षेत्र के हापुड़ चुंगी के पास छात्र से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटा

-13 सितंबर 2023- शास्त्रीनगर में बेटे को स्कूल बस से लेने गई महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटी।

-1 सितंबर 2023- नेहरूनगर फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार युवती से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटी। इसमें स्कूटी पर सवार दो युवती गिरकर घायल हो गईं।

-29 अगस्त 2023- मधुबन बापूधाम की फ्रेंड्स कॉलोनी में परिवार के साथ मार्केट जा रहे व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *