आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है और वह लगातार पांच मैच जीत चुकी है.
लखनऊ में होने वाले इस मुक़ाबले से पहले भारत ने अपने पांचों मैच जीते हैं. वहीं अपने पांच में से चार मैच गँवाने वाली इंग्लैंड की हालत ख़स्ता है.
इंग्लैंड अपने पांच में से सिर्फ़ एक मैच जीत सका है. वो सिर्फ बांग्लादेश को हरा सका है.
इंग्लैंड को अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश ने भी हराया है.
वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड और भारत के बीच आठ मुकाबले हो चुके हैं.
इनमें से तीन भारत ने जीते हैं और चार इंग्लैंड ने. एक मैच टाई रहा है. वर्ल्ड कप में भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड को 2003 में हराया था. 2011 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का मैच टाई रहा था. जबकि 2019 में टीम इंडिया को 31 रनों से हार मिली थी.
आज के मैच में भारत की ओर से आर अश्विन को उतारा जा सकता है. दोनों ओर से 11 संभावित खिलाड़ियों के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 – डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.