जागरण संवाददाता, उरई। आगरा से पीईटी परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गहरी खंदक में पलट गई। कार खंदक में पलटते ही पेट्रोल की टंकी फट गई और कार धू धू कर जलने लगी। यह घटना जालौन औरैया हाइवे पर बस्तेपुर गांव के पास की है।
राहगीरों ने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी और छात्रों को बाहर निकाला। पुलिस ने गंभीर रूप से एक घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर दमकल गाड़ी के पहुंचने पर कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका। शहर कोतवाली के मुहल्ला सुशील नगर निवासी सुमित बाथम अपनी टाटा टिगोर कार को लेकर पीईटी की परीक्षा दिलाने कुछ छात्रों को लेकर आगरा गया हुआ था।
कार में छात्र मोहित बाथम निवासी सुशील नगर उरई, मनीष श्रीवास्तव निवासी गिरथान थाना ऐट, अशरफ निवासी बजरिया उरई और महेन्द्र निरंजन निवासी गुरसरायं बैठे हुए थे। सभी छात्र परीक्षा देकर जैसे ही शनिवार की देर रात कुठौंद थाना के ग्राम बस्तेपुर के समीप से पहुंचे, तभी कार के पहिया से अचानक हवा निकलने लगी और कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गहरी खंदक में चली गई।
कार की रफ्तार अधिक होने के कारण कार खंदक में लगे पेड़ से टकराकर गई और टंकी फटने से कार में तेजी के साथ आग लग गई। जिससे कार में सवार मनीष श्रीवातव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस की मदद से जालौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुठौंद थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है टायर से हवा निकलने से कार अनियंत्रित हुई थी।
यह भी पढ़ें: UP Promotion: यूपी में जारी है प्रमोशन का सिलसिला, अब शिक्षा विभाग के नौ उप निदेशक बने ज्वाइंट डायरेक्टर
यह भी पढ़ें: UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में न करें ये गलतियां, एग्जाम आज सुबह 10 बजे से