Ludhiana News: बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा, रिक्शा चालक की मौत, साइकिल सवार दो लोग गंभीर


Speeding car hits three people in Ludhiana of Punjab

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लुधियाना के शेरपुर चौक पर शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दीवार से जा भिड़ी। कार के चारों एयरबैग खुल गए। कार ने रिक्शा चालक समेत दो साइकिल सवारों को रौंद दिया। रिक्शा चालक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान हैबोवाल के दिलीप शाह के रुप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान प्रताप नगर निवासी राम बचन और उसके दोस्त प्रेमचंद के रुप में हुई है। 

सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन छह की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली है और चालक को भी काबू कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार सवार ढोलेवाल चौक से शेरपुर चौक की तरफ जा रहा था। शेरपुर चौक पर रफ्तार अधिक होने की वजह से कार बेकाबू हो गई। इसके बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और उसने साइकिल सवार रामबचन और प्रेमचंद को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक ने एक रिक्शे वाले को कुचल दिया।

इसके बाद गाड़ी दीवार से जा भिड़ी। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के चारों एयरबैग खुल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी। संतुलन बिगड़ने के बाद साइकिल और रिक्शा को टक्कर मारी। लोगों का कहना है कि कार चालक गलत दिशा से आ रहा था। कार की टक्कर से रिक्शा चालक दिलीप शाह की मौके पर ही मौत हो गई। 

थाना डिविजन छह के एसएचओ बलविंदर कौर ने बताया कि कार चालक को भी मामूली चोट आई है। वह भी अस्पताल में भर्ती है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार कब्जे में ले ली गई है। बाकी जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *