World Cup के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, खिलाड़ी ने कहा- PCB नहीं चाहता हम जीतें, ताकि…


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है. बाबर आजम की अगुआई में टीम अब तक खेले 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है. इस बीच पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. खिलाड़ी का कहना है कि बोर्ड नहीं चाहता है कि हम जीतें. पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन है. उसे अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी हार मिली. टीम अपने 7वें मुकाबले में 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. यह मैच ईडन गार्डंस में खेला जाना है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने कहा कि बोर्ड चाहता है कि टीम असफल हो. वे नहीं चाहते कि हम वर्ल्ड कप जीतें, ताकि वे टीम में बदलाव कर सकें और खिलाड़ियों को कंट्रोल कर सकें. इससे वे अपने हिसाब से टीम को चला सकेंगे. मालूम हो कि पीसीबी ने पिछले दिनों एक रिलीज जारी की थी कि इसमें कहा गया था कि चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम को टीम चुनने के लिए पूरी आजादी दी गई थी.

पाकिस्तान के खिलाड़ी ने कहा कि टीम के भीतर खिलाड़ियों बीच जो भी बहस या असहमति होती है, वह काफी आम है. हम इतने परिपक्व हैं कि खुद ही इससे निपट सकते हैं. हमें बाहरी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि वर्ल्ड कप हमारे लिए क्या मायने रखता है और इसे जीतने के लिए हमें एक साथ खेलना होगा. लेकिन यदि बोर्ड के कुछ स्वार्थी लोग हमारी बातों को लीक करते हैं, तो इससे टीम पर असर पड़ता है.

क्या न्यूजीलैंड World Cup के सेमीफाइनल से हो जाएगा बाहर? मिली लगातार 2 हार, पाकिस्तान बिगाड़ सकता है खेल

खिलाड़ी ने कहा कि हम सब विवाद से दूर रहना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर्स की आलोचना का भी हम पर असर होता है. पीसीबी द्वारा टूर्नामेंट के दौरान लेटर जारी करना कहीं से भी अच्छा नहीं है. अगर कप्तान या सेलेक्टर से टीम नहीं चुनीं, तो किसने चुनीं. मालूम हो कि वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित होने के बाद पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ ने कहा था कि वर्ल्ड कप में उप-कप्तान सहित सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उन्हें पर एक्शन लिया जाएगा.

Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, World cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *