हादसे में बाइक पर सवार पति, पत्नी सहित चार घायल हो गए। भाजपा नेता की गाड़ी ही घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई।
Publish Date: Sun, 29 Oct 2023 03:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Oct 2023 03:42 PM (IST)
HighLights
- स्कार्पियो की टक्कर से कीर्तराम व उसकी पत्नी के सिर में चोट लगी है।
- 9 साल के बेटे भुवनेश का एक पांव फ्रेक्चर हो गया वहीं, अजय केवट भी घायल हो गया।
- जींगनी के पास जहां यह हादसा हुआ, उससे चंद कदम की दूरी पर दो लोग और घायल हालत में मिले।
मुरैना। नईदुनिया न्यूज। चुनाव प्रचार कर रहे केंद्रीय मंत्री व दिमनी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले की एक गाड़ी ने एक बाइक काे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पति, पत्नी सहित चार घायल हो गए। भाजपा नेता की गाड़ी ही घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई।
रविवार की सुबह केंद्रीय मंत्री तोमर ने जींगनी में छोटी सी सभा रखी। जींगनी में सभा व प्रचार-प्रसार के बाद उनके काफिले में शामिल दर्जनों गाड़ियां दिमनी की ओर रवाना हुईं। जींगनी गांव के पास ही काफिले में चल रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी।
उक्त बाइक को कमतरी माता का पुरा गांव निवासी कीर्तराम निषाद चला रहा था, जो अपनी पत्नी गुड्डीबाई, बेटा भुवनेश व भतीजे अजय केवट को लेकर कहर आश्रम पर दर्शनों के लिए जा रहा था। स्कार्पियो की टक्कर से कीर्तराम व उसकी पत्नी के सिर में चोट लगी है। 9 साल के बेटे भुवनेश का एक पांव फ्रेक्चर हो गया।
वहीं, अजय केवट भी घायल हो गया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जींगनी के पास जहां यह हादसा हुआ, उससे चंद कदम की दूरी पर दो लोग और घायल हालत में मिले, इनकी बाइक को भी चुनाव प्रचार की गाड़ी द्वारा टक्कर मारने की चर्चा है।
जींगनी के पास ही सांगोली गांव निवासी लाखन सिंह और उनका बेटा रामवीर गुर्जर घायल हालत में मिले हैं, इन्हें भी जिला अस्पताल में लाया गया। इनको किस वाहन ने टक्कर मारी, इसे बताने को दोनों घायल तैयार नहीं।