HP News: धर्मशाला में अब तक खेले गए ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतने मैच, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान


Dharamshala News: भारत आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men’s Cricket World Cup) की मेजबानी कर रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से देशवासियों को साल 1983 और साल 2011 का इतिहास इस साल भी दोहराए जाने की पूरी उम्मीद है. साल 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए भी ऐतिहासिक रहा है. इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए. इससे न केवल धर्मशाला को विश्व ख्याति मिली, बल्कि यहां के पर्यटन कारोबार को भी पंख लगे.

दर्शकों ने लिया क्रिकेट मैच का मजा 

भारत की मेजबानी में इस बार 10 टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. पूरे वर्ल्ड कप में कुल 45 मैच होने हैं, जिसमें पांच धर्मशाला में खेले जा चुके हैं. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीम मैच खेलने के लिए पहुंची. धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्टूबर को हुआ और आखिरी मैच 28 अक्टूबर को खेला गया. 22 अक्टूबर को हुए भारत-न्यूजीलैंड के मैच में तो मैदान खचाखच भरा रहा. यही नहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नेता विशेष तौर पर यह मैच देखने के लिए दिल्ली से धर्मशाला पहुंचे थे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच को देखा और भारत के जीत के साक्षी बने.

धर्मशाला में घूमते नजर आए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बनाया गया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खूबसूरत धौलाधार की पहाड़ियों के बीच बना हुआ है. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार है. यहां आसपास के इलाकों में भी पर्यटन के अपार संभावनाएं हैं और यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते भी हैं. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी आसपास के इलाकों में घूमते हुए नजर आए. खिलाड़ियों ने त्रिउंड में ट्रैकिंग करने के साथ चाय के बागानों में जाकर भी अनूठा अनुभव हासिल किया. यही नहीं, मैकलोडगंज में क्रिकेट खिलाड़ी तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से भी मिले. आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच धर्मशाला में आयोजित होने से यहां के पर्यटन कारोबारी को भी खासा फायदा हुआ.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu Health Update: सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य में सुधार, कुछ दिन बाद AIIMS दिल्ली से मिलेगी छुट्टी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *