भरुआ सुमेरपुर। शनिवार रात नेशनल हाईवे पर फैक्टरी एरिया के समीप लकड़ी लादकर कस्बे की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल से घायल हुए ससुर व बहू को कानपुर रेफर किया गया है।
कानपुर शहर के खाड़ेपुर निवासी विजय कुमार कार से बाबा गिरजाशंकर (70), मां मीरादेवी (52), बहन नेहा (28) के साथ चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे। इनको खन्ना से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से सफर तय करना था। रात करीब 9.30 बजे फैक्टरी एरिया के समीप कस्बे की तरफ लकड़ी लादकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार में सामने से टक्कर मार दी।
इस घटना में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल मिश्रा ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से गिरजाशंकर व मीरा देवी को कानपुर रेफर किया गया है। दोनों का हैलट में उपचार चल रहा है।
विजय कुमार और नेहा की हालत उपचार के बाद ठीक हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में खड़ा कराया है। वहीं रविवार दोपहर थानाक्षेत्र के बांंदा मार्ग पर टेढ़ा गांव के पास लोडर ने बाइक सवार राकेश कुमार 55 पुत्र विश्वनाथ निवासी लक्ष्मीबाई तिराहा हमीरपुर, अमित कबीर 30 पुत्र कमलेश निवासी इमिलिया थोक सुमेरपुर को टक्कर मार दी। घायल राकेश ने बताया कि टेढ़ा गांव खेत देखने जा रहे थे। तभी घटना हुई है। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत में अमित को कानपुर रेफर किया गया है।