IND vs ENG: लखनऊ की पिच पर एक-एक रन बनाने के लिए बल्लेबाजों ने किया कड़ा संघर्ष, क्रिकेट विशेषज्ञों ने उठाए सवाल


ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. टीम इंडिया के टॉप-3 गेंदबाज सिर्फ 40 रनों पर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (87), केएल राहुल (39) और सूर्यकुमार यादव (49) की पारियों के बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बना दिए. इस स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी एक-एक बनाने के लिए संघर्ष किया और 100 रन पूरे होने से पहले ही अपने 8 विकेट गवां दिए, और सिर्फ 129 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से भारत ने इस मैच को भी 100 रनों से जीत लिया.

लखनऊ की पिच पर उठे सवाल

लखनऊ की इस खतरनाक पिच पर अब क्रिकेट के जानकारों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. क्रिकेट के विशेषज्ञों का कहना है कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच का बर्ताव वर्ल्ड कप में भी नहीं बदला है. आपको बता दें कि आईपीएल में भी लखनऊ की पिच से काफी सारे क्रिकेट विशेषज्ञ नाखुश थे. वहीं टीम इंडिया ने इस पिच पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला था, जो कि एक टी20 मैच था. 

उस मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 99 रन बना पाई थी, जबकि भारतीय टीम ने भी उस स्कोर को 19.5 ओवर में बड़ी मुश्किल से चेज़ किया था. उसके बाद हार्दिक पांड्या ने लखनऊ की पिच पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले लखनऊ की इस पिच के लिए दावा किया गया था, कि अब पिच को बदल गया है. हालांकि, भारत और इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में भी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और एक बेहद लो स्कोरिंग मैच हुआ है. इस मैच में पहले भारतीय खिलाड़ियों ने भी एक-एक रन बनाने के लिए काफी कड़ा संघर्ष किया और फिर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने तो भारतीय खिलाड़ियों से भी ज्यादा संघर्ष किया.

यह भी पढ़ें: फिर BCCI और PCB आमने-सामने, क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *