सफीपुर। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर माथर गांव के पास स्पीड ब्रेकर के पास कार धीमी होते ही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार वृद्ध की मौत हो गई। जबकि के बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी मुंबई से अपने घर हरदोई जा रहे थे।
हरदोई जिले के थाना कासिमपुर के गांव गौरी फखरुद्दीनपुर निवासी शकील (52), छोटा भाई बबलू (38) मुंबई में रहकर गैराज चलाते हैं। उसी गैराज में कासिमपुर थानाक्षेत्र के ही गांव खजोहना निवासी शकील के मौसेरे भाई सलीम (60) बेटे अकीब (18) के साथ काम करते हैं। चार नवंबर को सलीम के मौसेरे भाई वसीम का निकाह होना है। उसी में शामिल होने सभी मुंबई से पुष्पक एक्सप्रेस से उन्नाव स्टेशन पहुंचे। वहां परिवार का ही राजू पहले से ही कार लिए खड़ा था। कार में बिठाकर वह हरदोई जा रहा था।
उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सुबह करीब आठ बजे कोतवाली क्षेत्र के माथर गांव में बने स्पीड ब्रेकर पर कार की गति धीमी होने पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में कार सवार सभी चारों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सलीम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कार चला रहा राजू बाल-बाल बच गया।
कोतवाल श्यामनारायण सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार वृद्ध की मौत हुई है। जबकि उसका बेटा और अन्य परिजन घायल हो गए थे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।